CM योगी का किसानों को बड़ा आश्‍वासन

 

लखनऊ । बेमौसम बारिश और ओलावृष्‍ट‍ि से फसलों की तबाही के बीच मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने किसानों को मदद का भरोसा दिलाया है। शनिवार को प्रदेश के उच्‍चाधिकारियों के साथ एक बैठक में सीएम ने असमय बारिश और ओलावृष्टि से उपजे हालात की समीक्षा की और जरूरी दिशा निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि फसलों के नुकसान का तत्‍काल आकलन कराकर अविलम्‍ब मुआवजा दिया जाए। सीएम ने कहा कि किसानों को मौसम बारे में पूर्वानुमान करके पूरी जानकारी दी जानी चाहिए। अर्ली वार्निंग सिस्‍टम का ठीक ढंग से इस्‍तेमाल होना चाहिए। खराब मौसम के चलते गेहूं की गुणवत्‍ता पर पड़ने वाले दुष्‍प्रभाव के मद्देनज़र सीएम योगी ने फसल खरीद के नियमों को शिथिल करने का प्रस्‍ताव तैयार करने का भी निर्देश दिया। उन्‍होंने कहा जनहानि की स्थिति में पीड़ित परिवार को तत्‍काल सहायता मिलनी चाहिए।