प्रयागराज । उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद को यूपी पुलिस गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज ले जा रही है। डर है कि इस दौरान उसका एनकाउंटर किया जा सकता है। हालांकि शिवपुरी में जब काफिला रुका और मीडियाकर्मियों ने पूछा कि क्या डर लग रहा है तो अतीक ने कहा, काहे का डर। इसी खौफ के बीच रातभर का सफर तय करते हुए यूपी पुलिस का काफिला सोमवार सुबह मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर गया। यहां शिवपुरी से कुछ पहले काफिला रोका गया। यहां अतीक को भी गाड़ी से उतारा गया। यूरिन करने के बाद वह फिर गाड़ी में सवार हुआ। इस दौरान मीडिया का हुजूम भी मौजूद रहा। अतीक के काफिले के साथ उसके परिवार के लोग भी साथ चल रहे हैं। इसी दौरान अतीक की बहन ने आशंका जताई कि उनके भाई का एनकाउंंटर किया जा सकता है। बहन आयशा अपनी दो बेटियों के साथ काफिले के साथ चल रही है।
AD2
Social Plugin