भोपाल। राजधानी के भारत टाकीज इलाके में गुरुवार सुबह एक लकड़ी के गोदाम में अचानक आग लग गई। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने गोदाम से धुआं और आग की लपटें उठती देख फायर बिग्रेड कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि आग आसपास की दुकानों तक नहीं पहुंची और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि गोदाम मालिक का कहना है कि आग लगने से उनका लगभग 17-18 लाख का माल जलकर खाक हो गया।
AD2
Social Plugin