बिलासपुर। स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा जारी विभिन्न विकास कार्यों का एमडी कुणाल दुदावत ने निरीक्षण किया। इस दौरान शासकीय मल्टीपरपज स्कूल परिसर में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम-स्पोर्टस कांप्लेक्स पहुंचकर एमडी दुदावत ने ग्राउंड का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। योजना के तहत इनडोर गेम्स समेत अन्य सुविधाओं के लिए दो बिल्डिंग भी बनाया जा रहा है जिसका काम मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए,मैदान में बन रहे बाउंड्रीवाल को भी जल्द पूरा करने को कहा। इसके अलावा मैदान में लगने वाले फ्लड लाइट और स्ट्रीट लाइट के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एमडी कुणाल दुदावत ने तारबाहर से गांधी चौक तक बनाएं जा रहे दिव्यांग फ्रेंडली फूटपाथ और नाला निर्माण का भी निरीक्षण किया।
AD2
Social Plugin