अंबिकापुर में आना-जाना हुआ मुश्किल घना कोहरा छाया

 उत्त्तरी छत्तीसगढ़ का इलाका लगातार दूसरे दिन कोहरे से ढंका रहा।दूसरे दिन कोहरे की सघनता ज्यादा होने से संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में आना-जाना मुश्किल हो गया था। शहर और आसपास का इलाके में सुबह की गतिविधियां प्रभावित हो गई थी। कोहरे की सघनता के कारण शहर में 50 मीटर से आगे की चीज नजर नहीं आ रही थी वहीं ग्रामीण इलाके में तो 20 से 30 मीटर के आगे की चीज दिख नहीं रही थी। काम पर निकलने वाले लोगों के अलावा स्कूल व कॉलेज के छात्र छात्राओं को घर से शैक्षणिक संस्थान तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा।