10 वें दिन कोंडागांव निवासी दो की रिहाई

0 दो अभी नक्सलियों के कब्जे में।
बीजापुर:- नक्सली अपहरण पर बड़ी खबर निकल कल आई है। नक्सल इलाके से लापता हुए 4 लोगों में नक्सलियों ने दो को देर रात रिहा किया है। दो लोग अब भी नक्सलियों के कब्जे में होना बताया गया है। विदित हो कि 24 दिसंबर से लापता  4 पेटी ठेकेदारों को नक्सलियों ने गोरना सड़क से अपहरण कर लिया था। सोमवार देर रात में 10 दिन 2 लोगो को किया गया रिहा किया है। रिहा हुए दोनों व्यक्तियों ने किसी मुलाकात भी नही की और मोटरसाइकिल से अपने गृह निवास जाने की जानकारी मिली है। निमेद्र कुमार दीवान और नीलचंद नाग कोंडागांव के रहने वाले है जिन्हे नक्सलियों ने रिहा किया है। लोहंडीगुड़ा निवासी टेमरू नाग के साथ ही बारसूर निवासी 80वर्षीय वृद्व चापड़ी बत्तैया अब भी नक्सलियों के कब्जे में होना बताया जा रहा है। देर रात दो लोगों की रिहाई से यह कहना मुश्किल है कि इन्हें कहां छोड़ा गया और क्या कहा गया यह नीमेंद्र और नीलचंद ही बता सकते है। क्योंकि ये दोनों रिहाई के बाद पुलिस और मीडिया को बिना सूचना दिए कोंडागांव रवाना हो गये है। दोनो युवक के परिजन और रिश्तेदारों ने की रिहाई की पुष्टि की है।