पानी टंकी निर्माण ठेकेदार को जरूरी सुरक्षा व्यवस्था करने एवं गुणवत्ता युक्त कार्य के साथ समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए
सूरजपुर, कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने प्रतापपुर ब्लॉक के सरहरी ग्राम में चल रहे जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे हर घर जल के कार्यों का निरीक्षण किया ।सरहरी ग्राम में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत योजना 1.88 करोड के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य 18 किलोमीटर की पाइप लाइन का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम सरहरी में 2 नग नवीन टंकी निर्माण कार्य एवं घरेलू कनेक्शन 515 नंबर के प्रगतिरत का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने टंकी निर्माण पर ठेकेदार को जरूरी सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर गुणवत्ता युक्त टंकी निर्माण कर समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नल प्लेटफार्म के समीप सोख्ता गड्ढा का निर्माण करने के लिए ग्रामीणों को समझाइश दी ताकि आसपास पानी का बहाव एवं कीचड़ ना हो। निरीक्षण के दौरान पीएचई कार्यपालन अभियंता श्री समर सिंह, जनपद सीईओ मोहम्मद निजामुद्दीन एवं अन्य उपस्थित थे।
AD2
Social Plugin