रायपुर। राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अवंति विहार इलाके में बंद घर में भीषण आग लगने की खबर आई है। यह आग पुलिस विभाग में पदस्थ हवालदार गंगाप्रसाद तिवारी के घर में लगी। वहीं आग की खबर फैलते ही रिहायशी इलाका होने से रहवासी घरों से निकल कर सड़को पर आ गए। साथ ही पुलिस और दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी। सूचना पाकर दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। फिलहाल दमकल की टीम आग को बूझाने का प्रयास कर रही है। दमकल की एक वाहन मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई है। बता दें अभी तक आग किस कारण से लगी है इसका कारण अज्ञात है।
AD2
Social Plugin