पंजाब के तरनतारन में बीती रात करीब एक बजे पुलिस थाने पर रॉकेट लांचर से हमला किया गया। सरहाली थाने पर हुए इस हमले में कोई हताहत हुआ, लेकिन स्टेशन को नुकसान पहुंचा। दागा गया रॉकेट थाने के लोहे के गेट से टकराया और थाने में बने सांझ केंद्र में गिरा। इससे पुलिस थाने की खिड़कियों के शीशे टूट गए। खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने अमृतसर-बठिंडा राजमार्ग पर स्थित इस पुलिस थाने पर हमले की जिम्मेदारी ली है। जिस समय हमले को अंजाम दिया गया, उस दौरान थाना प्रभारी प्रकाश सिंह के अलावा 8 पुलिसकर्मी थाने में मौजूद थे। सूचना मिलने पर कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस जांच में जुटी है। इसके बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
AD2
Social Plugin