अमर्यादित भाषा बोलने वाले अजय राय को महिला आयोग का नोटिस

 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने वाले उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता अजय राय ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है। अजय राय ने अपनी सफाई में मंगलवार को कहा, मेरा किसी का अपमान करने का इरादा नहीं था। यह हमारी बोलचाल की भाषा है। इसका अर्थ यही है कि कोई अचानक प्रकट होता है, कुछ कहता है और फिर गायब हो जाता है। यह असंसदीय भाषा नहीं है। तो मैं क्यों माफी मांगूं? बता दें, अजय राय ने सोमवार को कहा था कि स्मृति ईरानी अमेठी आती हैं, लटके-झटके दिखाती हैं और फिर गायब हो जाती हैं। अजय राय के इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। खुद स्मृति ईरानी ने इसे अमेठी और देश की महिलाओं का अपमान बताया था। साथ ही स्मृति ने राहुल गांधी से अमेठी से दोबारा चुनाव लड़ने पर भी सवाल उठाया था। इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए अजय राय को नोटिस जारी किया है। NCW ने अजय राय को 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे तलब किया है।