भिलाई। स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख की रविवार की रात को सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वे अपनी बाइक से रात को अपने घर आलेघोरी दुधली जिला राजनांदगांव जा रहे थे। रास्ते में राजनांदगांव के सोमनी थाना क्षेत्र में ठाकुरटोला टोल प्लाजा के पास वे बाइक समेत खड़ी ट्रक से टकरा गए। हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोट लगी। उन्हें फौरन राजनांदगांव मेडिकल कालेज ले जाया गया। जहां कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। इस मामले में राजनांदगांव की सोमनी पुलिस जांच कर रही है।
AD2
Social Plugin