रायपुर। रेलवे के लाेको पायलट से लूट करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपित निखिल फरार है। जिसकी तलाश में टीम लगी है। लुटेरों ने रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-6 के पीछे लूट की वारदात की थी। गुढि़यारी पुलिस ने रेशम गरूड़, किशन महानंद और झम्मन साहू को गिरफ्तार किया है। आरोपित मोबाइल, पर्स और नकदी लूट कर ले गए थे।
AD2
Social Plugin