भोपाल। कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ.7 को लेकर देश-दुनिया में बढ़ती चिंता के बीच प्रदेशवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। प्रदेश में फिलहाल कोरोना संक्रमण दर शून्य है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना के एक भी नए मरीज की पहचान नहीं हुई। इस दौरान जांचेे गए सैंपलों में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना का एक भी नया केस सामने नहीं आया है। संक्रमण दर शून्य रही है। ठीक होकर अपने घरों और गंतव्य की ओर जाने वालों की संख्या भी शून्य है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना जांच के लिए 65 सैंपल लिए गए। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के 05 सक्रिय मरीज हैं। रिकवरी रेट 98.70% है।
AD2
Social Plugin