बिलासपुर में गरमाने लगी राजनीति आरक्षण के मुद्दे पर

  बिलासपुर। आरक्षण के मुद्दे पर बिलासपुर में अब राजनीति गरमाने लगी है। अनुसूचित जाति,जनजाति व ओबीसी वर्ग को लेकर जिस तरह राज्य सरकार द्वारा राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश आरक्षण के जरिए की जा रही है इसे लेकर अब माहौल गरमाने लगा है। सामान्य वर्ग से ताल्लुक रखने वाले समाज के प्रमुखों और युवाओं ने राज्य सरकार के इस निर्णय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रविवार को विरोध स्वरूप सामान्य वर्ग के पदाधिकारी और प्रमुख लोग विवेकानंद उद्यान में इकट्ठा हुए और आरक्षण के विरोध में सामान्य वर्ग की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कैंडल मार्च निकाला।