कांग्रेस चाहती है छत्तीसगढ़ियों की औकात गोबर उठाने वाली ही रहे - अजय चंद्राकर

 

 रायपुर।  छत्तीसगढ़ आरक्षण संशोधन विधेयक राजभवन में अटका हुआ है। इस बीच भाजपा-कांग्रेस के बीच बयानों के माध्यम से सियासी तीर चल रहे हैं। इस बार भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस चाहती है कि छत्तीसगढ़ियों की औकात गोबर बीनने वाली ही रहे। इस बयान के बाद राजनीतिक टकराहट तेज हो गई है। कांग्रेस ने पूर्व मंत्री चंद्राकर के इस बयान की निंदा की है। इसे स्तरहीन राजनीति करार देते हुए प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्‍ला ने कहा कि अजय चंद्राकर के ज्ञान का ओवरफ्लो हो रहा है। उन्होंने आलोचना करते हुए कहा कि भाजपाइयों के भीतर जो तनाव है वह इस तरह बाहर निकल रहा है।