जनता की उम्मीद, आकांक्षा और नाराजगी की सीएम भूपेश ने टटोली नब्ज

 

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार के कामकाज, जनता की उम्मीद और नाराजगी की जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद जमीन पर उतरे हैं। पिछले छह महीने में मुख्यमंत्री ने 50 विधानसभा क्षेत्रों में भेंट-मुलाकात की। इस दौरान जहां शिकायत मिली, वहां अधिकारियों को निलंबित किया। विकास कार्यों में जहां अड़ंगा दिखा, वहां तत्काल राशि भी स्वीकृत की।