भाजपा अब तक की सबसे बड़ी जीत की ओर

 

 अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बड़ी बढ़त हासिल करती दिख रही है। वह अब तक 149 सीटों पर जीत के कांग्रेस के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के रिकॉर्ड की ओर बढ़ रही है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा आंकड़ों के रुझानों में भाजपा 149 सीटों पर आगे है। कांग्रेस ने 1985 के चुनाव में माधवंसिह सोलंकी के नेतृत्व में 149 सीटें जीती थी। राज्य विधानसभा के चुनाव में किसी भी दल द्वारा जीती गई सीटों की यह सर्वाधिक संख्या है। अभी तक यह एक रिकार्ड है। भाजपा राज्य में लगातार सातवीं विधानसभा चुनाव जीत की ओर अग्रसर हो रही है। साल 1995 से उसने राज्य के सभी विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की है। रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 19 और आम आदमी पार्टी (आप) नौ सीटों पर आगे चल रही है। पोरबंदर जिले की कुटियाना सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने बढ़त बना रही है वहीं धनेरा, वागोडिया, संतरामपुर औी डीसा में निर्दलीय उम्मीवार आगे हैं।