प्रदूषण को लेकर दायर याचिका पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में सुनवाई हुई

 

बिलासपुर । अंतरराज्यीय बस स्टैंड स्थित अभिलाषा परिसर में फैल रहे प्रदूषण को लेकर दायर याचिका पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। पूर्व में जारी नोटिस के तहत हाउसिंग बोर्ड ने अपने वकील के जरिए कोर्ट में जवाब पेश किया। बोर्ड के जवाब के बाद याचिकाकर्ता के अधिवक्ता को जवाब पेश करने के निर्देश कोर्ट ने दिए हैं। दायर याचिका में कहा कि अभिलाषा परिसर आवासीय कालोनी के आसपास कोल डंपिंग साइड के अलावा कोल वाशरी का संचालन किया जा रहा है। इसके कारण चौबीस घंटे पर्यावरण में कोयले का डस्ट हवा में उड़ते रहता है। यह लोगों के लिए घातक है। इससे गंभीर बीमारी का खतरा भी बना हुआ है।