इनामी नक्सली सहयोगी सहित गिरफ्तार

 

 अंबिकापुर। बलरामपुर पुलिस ने तृतीय प्रस्तुति कमेटी(टीपीसी)के सक्रिय सदस्य रामचन्द्र यादव(38) व उसके सहयोगी जगदीश यादव(40) को गिरफ्तार किया है। नक्सली रामचंद्र यादव पर झारखंड सरकार द्वारा एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। नक्सली रामचंद्र यादव बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र के अलावा झारखंड के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में लगभग एक दर्जन नक्सली घटनाओं में शामिल था। नक्सल विरोधी अभियान जारी होने के बाद से आरोपित जशपुर जिले के सन्ना स्थित अपने ससुराल में लुक-छिप कर निवास कर रहा था। पुख्ता सूचना पर सामरी पुलिस के विशेष दस्ते ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।