रायपुर: सीएम भूपेश बघेल विधानसभा पहुंचे है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में आज यहां विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक चल रही है। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे सहित समिति के सदस्य उपस्थित हैं. विधायक मनोज मंडावी को श्रद्धांजलि देने के बाद विधानसभा स्थगित कर दिया गया। बता दें कि प्रदेश में 76 प्रतिशत आरक्षण के लिए विधेयक लाया जा रहा है, जिसमें अनुसूचित जनजाति को 32%, अनुसूचित जाति को 13% और अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% प्रदान किया जाएगा। जबकि गरीब सवर्ण ईडब्ल्यूएस को 4 फ़ीसदी आरक्षण देने की तैयारी है।
AD2
Social Plugin