बिलासपुर। चकरभाठा स्थित बिलासा एयरपोर्ट पर सियार देखे गए हैं। रनवे के आसपास उनके दिखने के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन सकते में है। यदि फ्लाइट उड़ान भरने वाली हो और उसी समय सियार आ जाए तो इससे बड़ा हादसा हो सकता है। इन्हीं आशंकाओं को देखते हुए प्रबंधन ने वन विभाग से मदद मांगी। मामला संवेदनशील क्षेत्र का होने के कारण विभाग ने जरा भी विलंब नहीं किया। आनन- फानन में दो पिंजरे बनाए गए। उनमें मुर्गा बांधकर ऐसी जगह पर रखा गया है, जहां मुर्गे खाने के लालच में जैसे ही सियार पहुंचे पिंजरा का दरवाजा बंद हो जाए और उन्हें पकड़ लिया जाए।
AD2
Social Plugin