कल होगा मतदान भानुप्रतापपुर सीट पर उपचुनाव के लिए

 

 कांकेर। भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर कल सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा। आठ द‍िसंबर को चुनाव पर‍िणाम आएंगे। विधानसभा सीट पर पोल‍िंग पार्ट‍ियां मतदान केन्‍द्रों के ल‍िए रवाना कर दी गई हैं। पीजी कालेज कांकेर परिसर में मतदानदलों को मतदान सामग्रियां वितरित की गई। इसके बाद सभी पोल‍िंग पार्ट‍ियों को मतदान केन्‍द्रों के ल‍िए रवाना किया गया। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कुल 256 मतदान दलों का गठन किया गया है। 30 सेक्टर अधिकारी भी नियुक्‍त किये गए हैं। कल सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग होनी है। इधर, उपचुनाव में मतदान से एक दिन पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्र कांकेर-आमाबेड़ा मार्ग के ग्राम तुमसनार के पास नक्‍सलियों ने बैनर लगाए। नक्सलियों ने 2 से 8 दिसम्बर तक 22वें पीएलजीए सप्ताह के तीसरे दिन पीएलजीए में बड़ी संख्या में युवक-युवतियों की भर्ती की बात बैनरों के लिखी है। इसी बीच नक्सली लगातार क्षेत्र में सक्रिय होकर बैनर पोस्टर लगा रहे है।