एक्ने को ठीक करने और चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए इन तरीकों से करें तुलसी का इस्तेमाल

 

तुलसी का सिर्फ धार्मिक महत्व ही नहीं है बल्कि तुलसी औषधीय गुणों से भी भरपूर है। आप अगर रोजाना तुलसी के 3-4 पत्ते चबाते हैं, तो आप कई गंभीर बीमारियों से दूर रह सकते हैं। हेल्थ के लिए ही नहीं, तुलसी स्किन केयर के लिए भी बहुत फायदेमंद हैं। खासतौर पर जिन लोगों को ज्यादा पिम्पल्स होते हैं और पिम्पल्स ठीक होने के बाद भी निशान छूट जाते हैं, उनके लिए भी तुलसी बहुत फायदेमंद है। आइए, जानते हैं कि एक्ने के लिए तुलसी का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए। आइए, जानते हैं DIYs-
एक्ने को ठीक कैसे करें
एक्ने को ठीक करने के लिए सबसे पहले 7-8 तुलसी और 4-5 नीम की पत्तियों को अच्छी तरह से धो लें और फिर पानी में भिगाकर रख दें। अब इन पत्तियों को अच्छी तरह से पीस लें। अब इस पेस्ट में शहद मिलाकर चेहरे पर अप्लाई कर लें। इसे 15-20 मिनट चेहरे पर लगाकर हल्के गरम पानी से धो लें। 6-7 दिन रोजाना लगाने पर आपको फर्क दिखाई देगा।
नेचुरल ग्लो के लिए क्या करें
आपका चेहरा अगर सुबह के समय डल नजर आता है, तो इसके लिए तुलसी की पत्तियों को पीस लें। अब इसमें ओट्स को पीसकर मिला लें। अब इसमें एक चुटकी हल्की और शहद मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रबिंग करें। आपके पास अगर ओट्स नहीं है, तो आप चावल का आटा इसमें मिला सकते हैं। सप्ताह में कम से कम दो बार इसे लगाएं। आप दो बार यूज करने में ही इसका रिजल्ट देख सकते हो।