न्यू ईयर पार्टी में ब्लैक कोकीन और एलएसडी ड्रग की बढ़ी मांग

 

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने ड्रग के साथ रविवार को पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 6.9 ग्राम ड्रग जब्त की गई। आरोपितों में दो युवतियां भी शामिल हैं। सोमवार को पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया और प्रखर मारवा और मो. आवेश को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया। उनसे पूछताछ में और भी नाम सामने आएंगे। जानकारी के अनुसार मुंबई के रास्ते लगभग आधा किलो ड्रग की बड़ी खेप रायपुर पहुंची है। पुलिस को शक है कि गिरफ्तार आरोपित ड्रग को न्यू ईयर सेलिब्रेशन में बेचने के लिए लाया था। नए साल के जश्न में कुछ दिन ही हैं। इसके पहले शहर में ड्रग की आवक बढ़ती हुई नजर आ रही है। नए साल पर शहर और आसपास के जिलों में होने वाली न्यू ईयर पार्टी में बड़ी मात्रा में ड्रग की सप्लाई की जाती है।