चोर ने दिया ऐसा जवाब सुनकर हंस पड़े पुलिस वाले

 

 भिलाई। छत्तीसगढ़ में इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस अफसर चोर से सवाल जवाब कर रहे हैं। वहीं चोर अपने ही अंदाज में अनोखा जवाब दे रहा है। जवाब ऐसा कि उसे सुनकर वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मी हंस पड़े। दरअसल यह वीडियो दुर्ग पुलिस का है, जिसमें दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव चोर से पूछते नजर आ रहे है कि उसे चोरी करके कैसा लगा? अब चोर का जवाब भी सुनिए। चोर ने जवाब दिया कि चोरी करके पहले तो बहुत अच्छा लगा लेकिन बाद में पछतावा भी हुआ। जब फिर से एसपी ने पूछा कि पछतावा क्यों हो रहा है तो उसने बोला गलत काम करने का पछतावा है। इसके बाद  एसपी ने पूछा, चोरी में कितना मिला और उसका क्या किया तो चोर ने कहा, 10 हजार मिले और वो सब गरीबों में बांट दिया। गाय-कुत्ता और जिसको ठंड लगती है, उनको बांटा है और जरूरतमंदों को कंबल बांटा है। जिसे सुनकर सब हंसने लगे। मालूम हो कि, कुछ दिन पहले सुपेला, वैशाली नगर और स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में चोरी करने वाले पांच बदमाशों और चोरी के जेवर के खरीदार व खपाने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपितों ने एक दुकान और तीन सूने मकानों में चोरी की थी। आरोपितों में एक अपचारी बालक भी शामिल है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों का सुराग मिला। जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपितों के पास से कुल आठ लाख रुपये का सामान जब्त किया गया था। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ चोरी की धारा के तहत कार्रवाई की थी। पकड़े गए बदमाशों में इंदिरा नगर शीतला मंदिर के पास सुपेला निवासी साहिल खान उर्फ गब्बर (18), महेश यादव (18), नहर पारा रावणभाठा सुुपेला निवासी गुलाम खान (23), शीतला मंदिर के पास सुपेला निवासी सोनू उर्फ तुकेश्वर उर्फ डोकरा (19) और एक अपचारी शामिल हैं। इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों ने पांच महीने में चार स्थानों पर चोरियां की थी। पांचों आरोपितों ने पुलिस को जानकारी दी कि उन्होंने बुटीक में चोरी की थी। इसके अलावा आरोपितों ने तीन अन्य घरों से भी चोरी करने की बात स्वीकार क थी। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि चोरी के पहले वे लोग सूने घरों की रेकी करते थे और उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देते थे। आरोपितों ने चोरी के जेवर को बाजार अतरिया खैरागढ़ निवासी धर्मेंद्र वर्मा (27) के माध्यम से सालेखुर्द धमधा निवासी गैंदराम जंघेल (26) से बेच दिया था। गैंदलाल जंघेल ने उक्त जेवर को सोना गलाई करने वाले सोनार पारा खैरागढ़ निवासी सोनार मानस जेना (43) से बेच दिया था। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के जेवर को बरामद किया। साथ ही चोरी के माल को बिकवाने वाले और खरीदने वाले सोनार को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के पास से चोरी के जेवर के अलावा एक एलईडी टीवी, बुटीक से चोरी की गई साड़ियां, कैंची और अन्य सामान भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से दो लोग सुपेला के ललित कबाड़ी के पास काम करते थे। चोरी करने वाले सभी आरोपित गांजा पीने के आदी थे। उन्होंने अपने नशे की लत को पूरी करने के लिए चोरियां की थी। सभी जगह से उन्हें 65 हजार रुपये नकद मिले थे। जिन्हें आरोपितों ने आपस में बांट लिया था। पूछताछ में आरोपितों ने यह भी बताया कि वे लोग 18 नंबर रोड कैंप-1 के कोंडैय्या नाम के व्यक्ति से गांजा खरीदते थे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वे लोग जवाहर नगर कचरा दारू भट्ठी के पीछे जुआ खेलने जाते थे। चोरी के रुपयों से उन्होंने नशा किया और साथ ही बाकि के पैसों को जुआ खेलने में हार गए।