कलेक्टर से मिले सहारा इंडिया के निवेशकों ने कंपनी के जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की मांग

 

 बिलासपुर। सहारा इंडिया में पैसा जमा करने वाले निवेशकों ने मंगलवार को रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। रैली का नेतृत्व भाजपा नेता व पूर्व विधायक अमर अग्रवाल ने किया। इस दौरान निवेशकों ने कंपनी के जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कानूनी करवाई करने की मांग की है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने करवाई करने का आश्वासन दिया है।