अंबिकापुर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अंबिकापुर विधायक टीएस सिंहदेव ने कहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मैं अपना भविष्य तय करूंगा। उनके इस बयान के बाद एक बार फिर सरगुजा संभाग सहित प्रदेश की राजनीति में नई चर्चा शुरू हो गई है। यह बात स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने सूरजपुर जिला मुख्यालय में सरगुजा आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने के बाद पत्रकारों ने चर्चा के दौरान सिंहदेव से पूछा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आपकी क्या भूमिका होगी.? आप कोई बड़ा निर्णय लेंगे क्या..? तो उन्होंने कहा कुछ पल सोचने, समझने के बाद एक लाइन में ही जवाब दिया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मैं अपना भविष्य तय करूंगा.! उनकी एक लाइन की इस बात पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
AD2
Social Plugin