विधानसभा में पारित विधेयक पर आज हो जाएगा राज्यपाल का हस्ताक्षर

 

 रायपुर । विधानसभा के विशेष सत्र में राज्य सरकार ने आरक्षण संशोधन विधेयक पेश कर दिया है। विधेयक पर राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद प्रदेश में लागू हो जाएगा। इससे राज्य में रुकी हुई सरकारी भर्ती भी शुरू हो जाएगी। राज्यपाल अनुसुईया उइके के पास पांच मंत्रियों के प्रतिनिधिमंडल ने विधेयक पास होने के बाद पहुंचाया, लेकिन दो दिन अवकाश होने के कारण विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं हो पाया। राज्यपाल उइके ने आश्वासन दिया है कि सोमवार को विधि विशेषज्ञ की राय के बाद हस्ताक्षर कर देंगी।