बीजापुर। वन्यजीव प्रेमियों के लिए इंद्रावती टाइगर रिजर्व (आइटीआर) से फिर एक खुशखबरी सामने आई है। जिले के इंद्रावती टाइगर रिजर्व (आइटीआर) में आधा दर्जन वन भैंसों का झुंड देखा गया है। पिछले माह नवंबर के अंत में यहां लगाए गए ट्रेप कैमरे में एक नए बाघ की तस्वीर कैद हुई थी। दो दिन पहले टाइगर रिजर्व में गश्त पर निकले वनकर्मियों और ग्रामीणों के संयुक्त दल ने यहां घने जंगलों के बीच बहने वाली इंद्रावती नदी के एक सहायक नाला के किनारे इन वनभैसों को देखा। तस्वीर खींची और वीडियो तैयार कर इसकी सूचना टाइगर रिजर्व प्रबंधन को दी। वन भैंसा छत्तीसगढ़ का राजकीय पशु है। टाइगर रिज़र्व प्रबंधन द्वारा छत्तीसगढ़ के राजकीय पशु वन भैंसा के जनसंख्या में वृद्धि के साथ संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उप निदेशक इंद्रावती टाइगर रिज़र्व धम्मशील गणविर ने बताया कि वन भैंसों के संरक्षण के लिए पेट्रोलिंग गार्ड व ग्रामीणों के साथ मिलकर निगरानी की जा रही है ताकि इनका संरक्षण किया जा सके। इंद्रावती टाईगर रिज़र्व क्षेत्र की सीमा महाराष्ट्र से लगी होने से वन भैंसों का आवागमन दोनों क्षेत्रों में होता है। इसके लिए इंद्रावती टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में वन विभाग से समन्वय स्थापित किया जा रहा है जिससे कि आपसी सहयोग से वन्यजीवों के संरक्षण और संवर्धन को बढ़ावा दिया जा सके।
AD2
Social Plugin