सुरक्षाबलों को हावी होता देख भागे नक्सली

 

 नारायणपुर। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्‍सली हमले की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार डीआरजी और सीएएफ की टीम थाना ओरछा से सुबह 8 बजे एरिया डामिनेशन में गुदाडी की ओर निकली थी। इसी दौरान गुदाडी से पहले नाले के पास 9 बजे 6 अज्ञात नक्सलियों ने सामने की तरफ चल रहे सेक्शन पर आइईडी ब्लास्ट कर फायरिंग की। जवानों ने सतर्कता व तत्परता दिखाते हुए जवाबी फायरिंग की। पुलिस बल को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले। घटनास्थल का सर्चिंग करने पर कुकर का टुकड़ा और 100 मीटर वायर बरामद हुआ है। पुलिस बल सुरक्षित है। फिलहाल सर्चिंग जारी है। नक्सलियों की कायराना करतूत अबूझमाड़ में लगातार देखने को मिली है। आज जब पुलिस फोर्स एरिया डोमिनेशन पर निकली थी उस वक्त नक्सलियों ने पहले से नाले के पास एंबुश लगाकर पुलिस फोर्स का इंतजार कर रहे थे। पुलिस फोर्स के आते ही बड़ी घटना की फिराक में थे। इस घटना की पुष्टि बस्तर आईजी पी सुंदर राज ने की है। जवानों के सतर्कता से नुकसान होने से बचाया है और पूरे क्षेत्र में लगातार सर्चिंग चलती रहेगी।