रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ गया है। कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को बदलापुर की राजनीति करार दिया है। कांग्रेस आरोप लगा रही है कि चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने के लिए केंद्र सरकार साजिश रच रही है। कांग्रेस अब हो रही कार्रवाई को बदलापुर की राजनीति कह रही है जबकि पहले भाजपा राज्य सरकार की कारवाई को बदलापुर की राजनीति कहती रही है। राज्य में 15 वर्ष के वनवास के पश्चात 2018 के चुनाव में कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई। कांग्रेस ने सत्ता में आते ही भाजपा के श्ाासन काल में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया था। तब भाजपा ने कांग्रेस की सरकार पर बदलापुर की राजनीति करने का आरोप लगाया था। अब चार साल बाद एक बार फिर कांग्रेस और भाजपा दोनों दल एक-दूसरे आरोप लगा रहे है। ईडी ने प्रदेश में पिछले दो महीने में एक आइएएस, एक राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर तथा कोयला कारोबार से जुड़े तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।
AD2
Social Plugin