बिजली गुल रहने के दौरान चार बच्चों की मौत

 

 अंबिकापुर । राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कालेज के मातृ शिशु अस्पताल में रविवार रात चार घण्टे बिजली गुल होने से अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में चार बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन सहित प्रशासनिक अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया है। आरोप है कि वेंटिलेटर बंद हो जाने से बच्चों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव हेलीकाप्टर से स्वास्थ्य सचिव को साथ लेकर अंबिकापुर आ रहे हैं।