विपक्ष ने शराबबंदी पर पूछा सवाल, तो गुस्से से लाल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

 

 बिहार विधानसभा में बुधवार को भारी हंगामा हुआ। छपरा में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत का मुद्दा विपक्ष ने सदन में उठाया तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुस्से से लाल हो गए। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा व अन्य भाजपा विधायकों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया। विजय सिन्हा का आरोप है कि इस दौरान उनका माइक बंद कर दिया गया। बता दें, बिहार के छपरा में जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा 10 पहुंच गया है। इसी पर भाजपा ने सरकार से पूछा था। वैसे यह पहला मामला नहीं है जब नीतीश कुमार ने गुस्से में आपा खोया हो।