बिलासपुर । शहर के श्रीकांत वर्मा मार्ग पर स्थित एब्रिको ड्राई क्लीनर्स में बुधवार की रात 1:30 बजे अचानक आग लग गई। पैट्रोलिंग पर निकली पुलिस की टीम को इसका पता चला तो आनन— फानन में दमकल की टीम से संपर्क किया गया। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाने की कोशिश शुरू की गई। घटना देर रात लगभग 1:30 बजे की है। श्रीकांत वर्मा मार्ग में कुंदन पैलेस के ठीक सामने एब्रिको ड्राई क्लीनर्स स्थित है। इस समय दुकान के अंदर भड़की आग बाहर तक नजर आ रही थी। ठीक उसी समय पुलिस की एक पैट्रोलिंग टीम वहां से गुजर रही थी, तभी उनकी नजर उस पर गई। इसके बाद वे मौके पर पहुंच गए और तत्काल होमगार्ड के अंतर्गत संचालित फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया गया।
AD2
Social Plugin