मोबाइल पर लगाया स्टेटस, दो लाख देकर गला काटने की फोन पर मिली धमकी

 रायपुर । राम मंदिर में शौर्य दिवस मनाने का मोबाइल पर स्टेटस डालने पर रामबाबू मंडल नामक युवक को फोन पर गला काट देने की धमकी मिली है। आरोपित ने गला काटने वाले को दो लाख रूपये के इनाम देने की भी बात कही है। साथ ही उठवाने की भी धमकी दी है। पीड़ित रामबाबू की शिकायत पर मंदिर हसौद पुलिस ने अपराध कायम कर धमकी देने वाले आरोपित शेख शाहिद के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।