विधायक दल के नेता चुने गए भूपेंद्र पटेल

 

गुजरात में ऐतिहासिक विजय हासिल करने के बाद भाजपा अगली सरकार के गठन में जुट गई है। शनिवार को भाजपा विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें भूपेंद्र पटेल को नेता चुना गया। अब भूपेंद्र पटेल राज्यभवन जाएंगे, राज्यपाल आचार्य अद्वैत से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। चर्चा है कि भूपेंद्र पटेल शाम तक दिल्ली आ सकते हैं। राष्ट्रीय राजधानी में वे पीएम मोदी समेत भाजपा के बड़े नेताओं को शपथ ग्रहण का न्योता देंगे। विधायक दल की बैठक सुबह 10 बजे गांधीनगर स्थित पार्टी मुख्यालय कमलम में हुई। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य बड़े नेताओं ने शुक्रवार को गांधीनगर में राज्यपाल आचार्य अद्वैत से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। शपथ ग्रहण के लिए 12 दिसंबर को दिन तय हुआ है। अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि भूपेंद्र पटेल के साथ मंत्रिमंडल  में कौन-कौन शामिल होगा? कहा जा रहा है कि 12 दिसंबर को करीब 25 विधायक मंत्री पद की शपथ सकते हैं। इनमें से 10-11 मंत्री होंगे जबकि 12-14 विधायक राज्य मंत्री बनाए जाएंगे। रमणभाई वोरा को स्पीकर बनाया जा सकता है।