आंबेडकर अस्पताल कैंसर मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा


  रायपुर। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के दर्द से जूझ रहे लोगों के लिए डा. भीमराव आंबेडकर अस्पताल का रेडियोलाजी विभाग मरहम साबित हो रहा है। विभाग के इंटरवेंशनल रेडियोलाजिस्ट प्रोफेसर डा. विवेक पात्रे के नेतृत्व में पेट और पित्त की थैली के कैंसर से पीड़ित तीन मरीजों को हाल ही में सीलिएक प्लेक्सस ब्लाक इंजेक्शन के माध्यम से दर्द निवारक उपचार देकर पीड़ा से मुक्ति दिलाई गई। डा. विवेक पात्रे के अनुसार तीनों मरीजों का उपचार बगैर चीरा लगाए किया गया। उनके अनुसार सीलिएक प्लेक्सस नसें पाचन तंत्र के अंगों जैसे पित्ताशय, आंत, यकृत, अग्नाशय और पेट से, मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को संकेत भेजती हैं। कैंसर के ट्यूमर सीलिएक प्लेक्सस पर दबाव डालते हैं, जिससे दर्द होता है। सीलिएक प्लेक्सस ब्लाक, इंजेक्शन द्वारा दिया जाने वाला दर्द निवारक उपचार है, जिसमें ब्लाक के बाद सीलिएक प्लेक्सस नसों के माध्यम से मस्तिष्क को दर्द संदेश नहीं पहुंचता। यह उपचार विशेषकर शरीर के ऊपरी हिस्से के कैंसर में अत्यधिक कारगर है। मरीजों का इलाज करने वाली टीम में डा. राशिका, डा. किशोर, डा. रवि, डा. घनश्याम, डा. पल्लवी, डा. साक्षी, एनेस्थीसिया विभाग से डा. फल्गुधारा, स्टाफ नर्स मोहित, दीनबंधु, देवेश आदि शामिल रहे।