डा. रमन सिंह का ईडी सेंट्रल आईटी की ताबड़तोड़ कार्रवाई पर बयान

 

 रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की जीत को ऐतिहासिक जीत करार दिया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को वोट दिया है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) और सेंट्रल आईटी की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बीच बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भ्रष्टाचार हो रहा है, उस पर पूरी तरह से ईडी और आईटी की नजर है। उपचुनाव में बीजेपी की हार पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि उपचुनाव तो उपचुनाव होता है। यह स्थानीय मुद्दों पर लड़ा जाता है। कोई प्रदेश के मुद्दों पर नहीं लड़ा गया है। डा. रमन सिंह ने अपने रायपुर से निवास में मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि सेंट्रल एजेंसियों की टीमें यहां आ नहीं रही, बल्कि यहां बैठी हुई हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस तरह से भ्रष्टाचार हो रहा है, उस पर पूरी तरह से ईडी और आईटी की नजर है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने कहा है कि दोषी और भ्रष्टाचारी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे, बल्कि समय के साथ सबका पर्दाफाश होगा।