ट्रक के पहिए से दब गया युवक, मौके पर मौत

 

 अंबिकापुर। अंबिकापुर के रिंग रोड पर फिर हादसा हुआ है। यहां अनियंत्रित ट्रक के पहिए में दबने से युवक की मौत हो गई है। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। रिंग रोड से प्रतीक्षा बस स्टैंड जाने वाले चौराहे पर गांधी चौक की ओर से आ रही तेज गति से ट्रक, ट्रक चालक ने भीड़भाड़ के बावजूद वाहन पर नियंत्रण नहीं रखा और सड़क से गुजर रहे एक युवक को कुचल दिया। युवक का शव ट्रक के दो पहियों के बीच फंस गया। चालक ने वहीं पर ट्रक रोक दी और मौके से भाग निकला। पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंच चुकी है। बता दे कि रिंग रोड पर यह सबसे खतरनाक स्थान है। प्रतिक्षा बस स्टैंड की ओर से 24 घंटे बसों की आवाजाही होती है। इधर बाहर से आने वाली बसें भी इसी स्थल से प्रतीक्षा बस स्टैंड में प्रवेश करती है,इसके ठीक दूसरी ओर गंगापुर जाने का रास्ता है गंगापुर में ही शासकीय शराब दुकान है।