आफिस में जाकर पैसों की मांग करने वाला इंटक का अध्यक्ष गिरफ्तार

 

 रायपुर। तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से प्लांट में जाकर पैसों की मांग करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित दिलीप वर्मा छत्तीसगढ़ मोल्डिंग इस्पात कर्मचारी यूनियन (इंटक) का कार्यकारी अध्यक्ष है। आरोपित दिलीप वर्मा द्वारा नाकोड़ा पाइप इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ग्राम खम्हरिया से लगातार पैसों की मांग कर रहा था। आरोपित के खिलाफ कंपनी प्रबंधन द्वारा तिल्दा-नेवरा थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया।