24 दिसंबर को टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने आत्महत्या कर इस दुनिया को अलविदा कह दिया। तुनिषा ने ‘अली बाबा: दास्तान ए काबुल’ (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या की, जिसके बाद दिवंगत एक्ट्रेस के को-स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammad Khan) को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसके बाद ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि तुनिषा प्रेग्नेंट थीं और जब शीजान ने शादी से इनकार किया तो एक्ट्रेस ने मौत को गले लगा लिया। ऐसा सुनने को मिल रहा था कि तुनिषा प्रेग्नेंट हैं, लेकिन अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि ये न्यूज झूठी थीं। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस और जेजे अस्पताल की ओर से आधिकारिक तौर पर तो नहीं लेकिन सूत्रों के हवालों से बताया है कि तुनिषा शर्मा प्रेग्नेंट नहीं थीं। पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के बारे में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि एक्ट्रेस के शरीर पर किसी भी तरह के निशान नहीं हैं, वहीं उनकी मौत दम घुटने से हुई है। बता दें कि हाल ही में ‘मैडम सर’ फेम प्रीति तनेजा ने तुनिषा को लेकर एक बड़ा दावा किया था। एबीपी न्यूज संग बातचीत के दौरान प्रीति ने कहा था कि तुनिषा और शीजान रिलेशनशिप में थे और दिवंगत एक्ट्रेस प्रेग्नेंट थीं। ऐसे में वो बार बार शीजान से शादी के लिए कह रही थीं, लेकिन वो इनकार कर रहा था। प्रेग्नेंसी की वजह से तुनिषा शीजान के साथ शादी करना चाहती थीं, लेकिन शीजान बार-बार शादी से इनकार कर रहे थे। हालांकि अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि तुनिषा प्रेग्नेंट नहीं थीं। तुनिषा शर्मा की मां ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि उनकी बेटी और शीजान खान एक-दूसरे से प्यार करते थे। उन्होंने खान को अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का जिम्मेदार ठहराया है। जिसके बाद पुलिस ने शीजान एम खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। तुनिषा शर्मा ने टीवी धारावाहिक 'भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप' और 'चक्रवर्तीन अशोक सम्राट' के अलावा 'फितूर' और 'बार बार देखो' जैसी फिल्मों में अभिनय के जरिए पहचान हासिल की थी। इसके अलावा तुनिषा इन दिनों ‘अली बाबा: दास्तान ए काबुल’ में काम कर रही थीं। तुनिषा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं और उनका आखिरी पोस्ट भी वायरल हो रहा है। तुनिषा के फोटोज और वीडियोज शेयर कर फैन्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
AD2
Social Plugin