रायपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जय सियाराम वाला बयान छत्तीसगढ़ आते-आते रामायण के पात्र राक्षस कालनेमि तक पहुंच गया है। भाजपा ने राहुल के सियाराम का उपहास उड़ाते हुए कांग्रेस नेताओं को कालनेमि बताया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल के जय सियाराम का समर्थन करते हुए संघ पर निशाना साधा, तो भाजपा ने पलटवार करने में देर नहीं की। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस का भगवान श्रीराम से कोई लेना देना नहीं है।
AD2
Social Plugin