जशपुरनगर। रविवार को पत्थलगांव के किलकिला शिव मंदिर प्रांगण में हिंदूत्व का विशाल सम्मेलन वरिष्ठ संतों व अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व में आयोजित की गई। इसमें शुद्धि यज्ञ के बाद घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने सैंकड़ों लोगों का गंगाजल से चरण धोकर पुन: हिन्दू धर्म में वापसी कराई। किलकिलेश्वेर धाम में क्षेत्रीय आर्य समाज, किलकिलेश्वर धाम ट्रस्ट,गायत्री परिवार, संत गहिरा समाज,अलेख महिमा, धर्मजागरण समन्वय छत्तीसगढ़ एवं विश्व हिन्दू परिषद बजरंग के संयुक्त तत्वाधान में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमे स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती के 96 वें बलिदान दिवस पर संत सम्मलेन एवं विश्व कल्याण महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें माता पुजारी, जानीया, गुनिया, बैगा, गांवों के संत समेत भजन.कीर्तन मंडलियों से आए हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।
AD2
Social Plugin