रायपुर, रायपुर पुलिस ने सट्टे के खिलाफ अपने एक्शन में 18 सटोरियों को पकड़ा है। इनके पास से 9 लाख का माल, करोड़ों रुपए के लेन-देन का हिसाब मिला है। महादेव बुक ऐप के जरिए सटोरियों का बड़ा रैकेट चल रहा था। इस कार्रवाई में गिरफ्तार हुए सटोरिए रायपुर के अलावा दिल्ली, ओडिशा, एमपी और यूपी के रहने वाले हैं। पुलिस को इनके पास से 7 लैपटॉप, 28 मोबाइल फोन, 6 लैपटॉप के चार्जर, 2 राउटर,1 एटीएम कार्ड मिला है। ये सटोरिए महादेव ऑनलाइन सट्टा लाईव केसिनो, पोकर गेम, लूडो, फुटबॉल के गेम पर हार जीत का दांव लगाते थे। इनके पास से करोड़ों के सट्टा का हिसाब-किताब लिखे 6 रजिस्टर भी मिले हैं। पुलिस काे खबर मिली थी कि स्टेशन के पास एक व्यक्ति लैपटॉप में महादेव ऐप के आईडी से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहा है। इसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम बलराम पाठक बताया। ये दुर्ग का रहने वाला निकला। इसने बताया कि मैं अपने अन्य साथी फारुख रंगरेज, मोह. समीर, अभिमन्यु सिंह, विवेक सिंह, दिलीप कुमार वर्मा, संजय कुमार, तुषार नागदेव, तुषार कुमार साहू के साथ ये काम कर रहा था। ये सभी वर्तमान में दिल्ली के नवादा मेट्रो स्टेशन पास पिल्लर नं. 722 की गली स्थित एक कमरे में हैं। गोलबाजार इलाके की पुलिस को इनपुट मिला कि शास्त्री मार्केट स्थित मेजबान होटल के पास एक व्यक्ति को मोबाइल फोन में महादेव ऐप का आईडी बनाकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चला रहा है। इसे भी पकड़ा गया ये दुर्ग का रहने वाला समीर खान का था। इसने बताया कि इसके साथी राज साहनी, सतीश कुमार, रोहित लाल, राहुल कुमार, चंदन देवांगन, इम्तियाजुद्दीन, रितु सिंह एवं धनंजय सिंह भी दिल्ली से इसके साथ सट्टे के धंधे में हैं। पुलिस ने दिल्ली में सट्टेबाजों के ठिकानों पर छापा मारा यहां नवादा मेट्रो स्टेशन पास स्थित कमरे में 8 व्यक्ति उपस्थित पाये गये, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम फारुख रंगरेज, मोह. समीर, अभिमन्यु सिंह, विवेक सिंह, दिलीप कुमार वर्मा, संजय कुमार, तुषार नागदेव तथा तुषार कुमार साहू होना बताया। इसके साथ ही नवादा फिटनेस जिम पास स्थित कमरे में भी 8 व्यक्ति उपस्थित पाये गये, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम राज साहनी, सतीश कुमार, रोहित लाल, राहुल कुमार, चंदन देवांगन, इम्तियाजुद्दीन, रितु सिंह एवं धनंजय सिंह होना बताया। इन सभी को अरेस्ट किया गया।
AD2
Social Plugin