डायरिया से 16 पीड़ित, गंदगी से होकर गुजर रही पेयजल पाइप लाइन

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के कैंप क्षेत्र के बाद अब खुर्सीपार के वार्ड 51 में डायरिया फैल गया है। बताया जा रहा है कि यहां दो दिन में 16 डायरिया पीड़ित मिले हैं। इनमें से चार मरीजों को सुपेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक मरीज खुर्सीपार के निजी अस्पताल में भर्ती है। वहीं दो लोगों को जिला चिकित्सालय दुर्ग रेफर किया गया है। बाकी पीड़ितों का घर में ही उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि खुर्सीपार के वार्ड 51 के लोगों की सेहत बिगड़ने लगी। उल्टी दस्त से परेशान लोगों ने अस्पताल का रुख किया। वहीं समय पर अस्पताल पहुंचने से लोगों का इलाज भी फौरन शुरू कर दिया गया।