वंदे भारत 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही

 

 बिलासपुर। नमस्कार यह ट्रेन थोड़ी ही देर में डोंगररगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली है यह ट्रेन इस स्टेशन में 5 मिनट ही ठहरेगी स्टेशन पहुंचने से पहले इसी तरह ट्रेन में उद्घोषणा के जरिए जानकारी दी जा रही है। वंदे भारत ट्रेन की यह व्यवस्था यात्रियों को खूब पसंद आई। आमतौर पर अन्य ट्रेनों में यात्री जानकारी नहीं होने के कारण या सोए हुए हैं तो उन्हें स्टेशन की जानकारी नहीं मिल पाती, कई बार गंतव्य स्टेशन से आगे यात्री निकल जाते हैं, लेकिन इस व्यवस्था के तहत जहां उन्हें उतरना है उसी स्टेशन में उतर पाएंगे। डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन समय 13:13 बजे। जिस तरफ प्लेटफार्म,उसी हिस्से का गेट खुलेगा आटोमेटिक वंदे भारत ट्रेन में यात्रा सुरक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सभी कोच के दरवाजे आटोमेटिक है। इस व्यवस्था के तहत प्लेटफार्म जिस हिस्से में है उसी तरफ का गेट खुलेगा। विपरीत दिशा में गेट नहीं खुलेगा। स्टेशन आने पर ही गेट खुल रहा है। इस तरह यात्री ट्रेन में पूरी तरह सुरक्षित है।