दूसरी पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा, कई हिस्से गायब

 

 नई दिल्ली के 'श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड' के बाद अब झारखंड में भी एक सनकी पति ने अपनी दूसरी पत्नी के 12 टुकड़े करके हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाला मामला झारखंड के साहिबगंज में सामने आया है। यहां बोरियो इलाके में 22 साल की आदिवासी लड़की को कटर से 12 टुकड़ों में काट फेंक दिया गया। इस हत्याकांड को उसके पति दिलदार अंसारी ने अंजाम दिया है। दिलदार ने दो साल पहले महिला से दूसरी शादी की थी।