झेजियांग शहर में रोजाना 10 लाख कोरोना केस

 

 बीजिंग, चीन में कोरोना की 'सुनामी' आ गई है। हाल ही में एक डेटा लीक हुआ था जिसमें यह दावा किया गया था कि चीन में पिछले 20 दिनों में 25 करोड़ कोरोना के केस आ चुके हैं। अब ताजा रिपोर्ट है कि पूर्वी चीनी प्रांत झेजियांग शहर में रोजाना 10 लाख कोरोना केस सामने आ रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह तो शुरुआत है, आने वाले कुछ दिनों में यह संख्या डबल हो सकती है। देश में आपातकाल जैसे हालातों के बीच शी जिनपिंग सरकार कह रही है कि पिछले पांच दिनों में कोरोना से कोई भी मौत नहीं हुई है। चीन में लगातार भयावह होते कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा है कि बीजिंग में कोरोना को लेकर व्यापक बदलाव किए जाने के बाद संक्रमण बढ़ गया है। जीरो कोविड पॉलिसी के चलते करोड़ों लोगों पर लगाम लगाई गई थी और उन्हें घरों में कैद करके रखा गया था। क्योंकि अब पॉलिसी में छूट दे दी गई है तो संक्रमण में रफ्तार अप्रत्याशित है।