रायपुर। नोट गिरने का झांसा देकर उठाईगिरी करने वाला इंटर स्टेट गिरोह इन दिनों राज्य के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव जिले में सक्रिय हो गया है। साथ ही इन लोगों के द्वारा लगातार उठाईगिरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। एक सप्ताह के भीतर इंटर स्टेट गिरोह के दो बदमाशों ने एक साथ रायपुर, दुर्ग, भिलाई राजनांदगांव तथा बिलासपुर में आधा दर्जन उठाईगिरी की वारदात को अंजाम देते हुए लाखों रुपए की उठाईगिरी कर पुलिस के सामने चुनौती पेश की है। राजधानी के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव के पास बुधवार को उठाईगिरी की घटना के बाद बदमाशों को दबोचने पुलिस तत्काल सीसीटीवी फुटेज निकालकर बदमाशों की पतासाजी करते भिलाई टोल प्लाजा पहुंची। टोल प्लाजा में पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल की, लेकिन पुलिस को बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला। इसके थोड़ी देर बाद पुलिस को भिलाई सेक्टर-3 में एक रेलवे कर्मी के साथ डेढ़ लाख रुपए की उटाईगिरी होने की जानकारी मिली।
AD2
Social Plugin