भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित मैत्रीबाग के जू में पर्यटक मंगलवार से सफेद बाघ के नन्हे शावक की अटखेलियों को देख सकेंगे। दो माह पहले पांच सितंबर को जन्मे उक्त शावक का नाम सिंघम रखा गया है। सुरक्षा की वजह से इसे अब तक मां रोमा के साथ अलग केज में रखा गया था। साथ ही उसकी नियमित जांच भी की जा रही थी। उक्त शावक अब पूरी तरह स्वस्थ्य है।
AD2
Social Plugin